इटावा–बुधवार 7 जून को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ.संजय कुमार निषाद का जन्मदिन आज शहर में बने मत्स्य पालन महाविद्याल में बड़े धूम धाम से एक कार्यक्रम आयोजित कर केक काटकर मनाया गया। जहां निषाद पार्टी पदाधिकारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं व महाविद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर जन्मदिन मनाया ।
निषाद पार्टी के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में सर्व प्रथम महाराज गुहराज निषादराज, भगवान महर्षि कश्यप, एकलव्य,वीरांगना फूलन देवी,को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इसी दौरान शहीद अखिलेश निषाद को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया कि सपा सरकार में आज के दिन रेल रोको आंदोलन में अखिलेश निषाद शहीद हो गए थे।
कार्यक्रम के दौरान निषाद पार्टी के पदाधिकारीयों में मुख्य रुप से रमाकांत कश्यप राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम प्रभारी, कामिनी कश्यप जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, पुष्पा निषाद जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, मीरा देवी,राहुल कश्यप,दीपक कश्यप,अवधेश कुमार
ध्रुव यादव,जेपी यादव डीन,हिमांशू यादव, सतेंद्र यादव,चंद्रिका प्रसाद निषाद,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।