इटावा। महेवा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम दाईपुरा प्रसूता नन्नू पति पिंकू कुमार की पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसकी सूचना पिंकू ने रात्रि करीब 9:17 बजे पर 108 नंबर एंबुलेंस को तत्काल सूचना दी सूचना पाकर 108 एंबुलेंस वाहन संख्या यूपी 32 बीजी 8762 ग्राम दाईपुरा पहुंची और प्रसूता नन्नू को एंबुलेंस पर सवार कर महेवा सीएससी के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई जिसके चलते ईएमटी सत्येंद्र और पायलट मनोज कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोककर नॉर्मल डिलीवरी करवाई जिसके बाद सीएससी महेवा में जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित भर्ती कराया गया। इस कार्य से परवारीजन बेहद खुश हुए आखिरकार ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी प्रसूता के लिए 108 एंबुलेंस कर्मचारी देवदूत बने।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।