इटावा।गंगा समग्र इटावा की तरफ से गंगा दशहरा पर शहर में यमुना घाट पर स्थित गंगा मंदिर पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें गंगा समग्र के पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक और स्थानीय श्रद्धालुओ सहित एक सैकड़ा लोगों ने प्रतिभाग किया।
आरती के साथ ही पदाधिकारियों द्वारा घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। प्रसाद वितरण के साथ यमुना को स्वच्छ बनाये जाने के पम्पलेट वितरित कर लोगों से घाट पर गंदगी न फैलाने और नदियों में कचरा न डालने का अनुरोध किया गया साथ ही घाट पर स्वच्छता बैनर भी लगाए गए।
गंगा समग्र के जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि यमुना जी प्रयागराज ने जाकर गंगा जी मे समाहित हो जाती है इसलिए जब तक यमुना साफ नहीं रहेगीं तब तक गंगा जी को स्वच्छ रखना संभव नहीं है इसलिए इटावा जनपद के श्रद्धालु यमुना को अविरल और निर्मल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में एडवोकेट अभिनेन्द्र सिंह चौहान, अवधेश सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह भदौरिया, प्रवीण पांडेय, अविनाश वर्मा, भास्कर गुप्ता, रामू जादौन, पंकज चौहान, शशिकांत दीक्षित, अंजू चौधरी, राधा भदौरिया, अमृषा, रुद्र प्रताप, आयुष, अवनीश कुमार एवं गंगा मंदिर के पुजारी महेश दीक्षित आदि रहे।