जसवंतनगर: नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल का पालिका के कर्मचारियों ने कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। चेयरमैन ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह करेंगे, पालिका प्रशासन उनके साथ तत्पर रहेगा।
सोमवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री पुद्दल शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार नगर पालिका कार्यालय पहुंचे, और सभी कर्मचारियों से उनके पास पहुंच कर उन से परिचय लेकर उनकर कार्य व प्रगति जानी तो कर्मचारियों का हौसला देख काफी उत्साहित हो गए। सभी कर्मियों ने चेयरमैन के स्वागत में फूल मालाओं व बुके भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन उनके साथ है उनकी सभी समस्याएं नगर पालिका प्रशासन की समस्याएं हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह जितनी इमानदारी से नगर को सुंदर बनाने में अपना अहम योगदान देते हैं उतनी ही इमानदारी पूर्वक नगर पालिका प्रशासन उनके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान मोहित यादव, सभासद प्रतिनिधि हेमू शाक्य समेत पालिका के कर अधीक्षक अरबिंद शर्मा, बरिष्ठ लिपिक नवनीत कुमार, सुभाष यादव, लाल कुमार, सखी, सुरजीत, विनय कुमार, दिनेश कुमार, निसार अहमद, राम सिया आदि मौजूद रहे।