जसवंतनगर- नगला रामलाल में बिजली के तार ठीक करते समय करंट लगने से पोल से गिरकर युवक हुआ घायल, पीड़ित ने ठेकेदार के खिलाफ जसवंतनगर थाना पुलिस को दी तहरीर
जसवंतनगर के ग्राम नगला रामलाल में कुछ दिन पूर्व बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली लाइन ठीक करते समय बिजली ठेकेदार द्वारा मजदूरी पर लाये ग्राम पहाड़पुरा निवासी महिपाल सिंह के करेंट लगने से पोल से गिरकर घायल हो गया। इलाज के दौरान घायल युवक का हाथ काट दिया गया। आज परिजनों ने थाना पहुंचकर ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर जसवंतनगर थाना पुलिस को उक्त ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए तहरीर देकर मदद की गुहार लगायी है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।