भरथना- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व0 बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि 27 मई दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे आर0एस0 पब्लिक स्कूल लखना पर मनाई जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के इटावा जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि एसोसिएशन के सभी सम्मानित पत्रकार साथियों की मौजूदगी में पूर्व की भांति उक्त पुण्यतिथि कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने एसोसियेशन के सभी सदस्यों से अपील की है कि सभी लोग निश्चित समय व स्थान पर पधारकर कार्यक्रम में सहभागिता करें। साथ ही उन्होंने जनपद के सभी पत्रकारों से यह भी अपील की है कि जो पत्रकार साथी उक्त संगठन से जुड़ना चाहते हैं, वह जुड सकते हैं।