भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर में शनिवार की सुबह गांव के निकट कटहल के पेड के नीचे औंधे मुँह पडे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत के साथ उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव का एक युवा किसान अपने खेतों की ओर शौच के लिए निकला। शव देख किसान ने गांव पहुँचकर ग्रामीणों को सूचना दी। जिस पर आसपास के ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर पहुँच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला मौके पर पहुँच गये और जांच पड़ताल में जुट गये। पुलिस आलाधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर फारेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। जिसने बारीकी से जांच पड़ताल कर जरूरी साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल और मृतक के शव से कुछ ही दूरी पर एक खेत में खड़ी चाबी लगी मृतक की बाइक को कब्जे में ले लिया है।
ग्राम हाजीपुर निवासी मृतक के पिता रिटायर्ड फौजी अभयराम यादव ने बताया मृतक हरेंद्र सिंह यादव उर्फ गब्बर 38 वर्ष शादीशुदा उसका बड़ा पुत्र था। बीती शुक्रवार की शाम गांव में ही आयोजित एक निमंत्रण में भाग लेने घर से निकला था। उसके बाद वह रात्रि घर नही पहुँचा, यहां घटनास्थल पर कब कैसे पहुंचा? उन्हें नहीं मालूम। सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली। मृतक हरेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर दो बच्चें 8 वर्षीय बेटी कु० रिया व 5 वर्षीय बेटा डुग्गू का पिता था। गब्बर की सन्दिग्ध मौत के बाद से पत्नी रीतू यादव, मां मालती यादव सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।