भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर निकाय निर्वाचन के चलते नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद भरथना में अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्याशियों ने बड़ी ही सादगी के साथ अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल होने के अन्तिम दिन बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता पत्नी नितिन पोरवाल ने अपने परिजन पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल व नीता पोरवाल सहित समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजय कुमार यादव उर्फ गुल्लू ने अपने बडे भाई पूर्व मंत्री अशोक यादव व अन्य पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार डा0 मनीषी गुप्ता ने भी कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, परिजन प्रभाकर गुप्ता सहित सैकडों पार्टी समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व भी विभिन्न तिथियों में अध्यक्ष पद के अन्य आवेदकों ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये हैं। फोटो- बसपा प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता, सपा प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू, भाजपा प्रत्याशी डा0 मनीषी गुप्ता।