जसवंतनगर- स्थानीय मोहल्ला कटरा पुख्ता चौक में एक 32 वर्षीय विवाहित युवक ने फांसी पर लटक कर अपनीजीवन लीला समाप्त कर ली। युवक दवाइयों की सप्लाई का काम करता था।
उक्त मोहल्ला निवासी विपिन नारायण दीक्षित का छोटा बेटा प्रतीक दीक्षित उर्फ सुमित सोमवार की रात अपने घर में रात को जब अपनी पत्नी के पास सोने की बजाय दूसरे कमरे में जाकर सो गया, तो रात 3 बजे के आसपास उसकी पत्नी सुमित को जगाने गई, तो वह साड़ी के फंदे से लटका मिला। उसके उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। जैसे ही घर के अन्य सदस्यों का घटना का पता चला तो कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रतीक दीक्षित उर्फ सुमित ने आत्महत्या क्यों की?.. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, मगर कोई पुष्ट कारण सामने नहीं आया है। अपने पीछे वह एक 4 साल का बेटा और अपनी रोटी बिलखती।पत्नी को छोड़ गया है। उसकी शादी को मुश्किल से 5 वर्ष हुए थे।