इटावा बुधवार को शहर के रामनगर स्थित रामनारायण कुशवाहा मैरिज होम में आज महर्षि कश्यप निषाद फाउंडेशन के तत्वाधान में बड़े धूमधाम से 21वें महर्षि कश्यप जयंती तथा महाराजा गुहराज़ निषाद जी का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया । बताया गया इस कार्यक्रम के संस्थापक स्वर्गीय ओम प्रकाश काश्यप स्व.मास्टर रामस्वरूप कश्यप, स्व.रमेशचन्द्र कश्यप थे इस कार्यक्रम में जनपद के कश्यप निषाद समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।जिन्होंने महर्षि कश्यप जी महाराज गुहराज निषाद जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकांत कश्यप महर्षि कश्यप निषाद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम निषाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कार्यक्रम संयोजक थे । मीरादेवी राजपूत निषाद फाउंडेशन महिला विंग जिला अध्यक्ष, पुष्पा निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी मैनपुरी ,संचालक राम कश्यप ने किया।
टी एस आई मवासीराम कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों को संदेश दिया शिक्षा के प्रति जागरूक किया कहा संतान कम पैदा करें लेकिन उन्हें शिक्षा ज्यादा दें जिससे आपके बच्चे को समाज में एक अच्छी पहचान मिले ।
साथ ही उन्होंने एक संदेश देते हुए कहा आप सभी लोग वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें और आप हमेशा सभी लोग हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह कश्यप राम लाल,रमेश चंद बाथम पूर्व कानून गो,सुरेश चंद्र बाथम एलआईसी, उमेश चंद्र कश्यप,शंभू दयाल कश्यप सरावा,भारत सिंह कश्यप, दामोदर कश्यप,अशीष कश्यप,संजीव कश्यप,रामकृष्ण, बृजेश कश्यप, शिवस्वरूप अवधेश कुमार कश्यप कमलेश, दिनेश,सूरज ,कृष्णा, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे थे।