Wednesday, November 6, 2024

बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड

Share

भरथना- थाना क्षेत्र बकेवर अन्तर्गत भरथना-बकेवर मार्ग स्थित सेंगर नदी के निकट गुरुवार की सुबह पुलिस की दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि पुलिस ने शेष तीन बदमाशों को भी मौके पर ही दबोच लिया। उक्त स्थान पर थाना बकेवर पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला बोलते हुए गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जबकि शेष बचे तीन बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर मौके पर ही दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया की गुलगुलिया उर्फ शिवम उर्फ मोहित नाम के एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है। उसे उपचार के लिए बकेवर अन्तर्गत महेवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। घायल बदमाश थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के कोकपुरा का रहने वाला है। इसके अलावा कानपुर नगर आउटर निवासी शंभू पुत्र बाला कंजड़ है। थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र निवासी कालीचरण उर्फ कल्लू व दिलीप नगर निवासी सौरभ शर्मा सहित चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, कई लूट की वारदातों के जेवरात और अवैध हथियार बरामद किए गये हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश गुलगुलिया के खिलाफ दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि पकडे गए तीन बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स