भरथना- क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र गौतम के सहयोगी सपा कार्यकर्ता के सूने आवास का ताला तोडकर चोर घर में रखी 11 हजार रूपये की नगदी सहित सदरी, कुर्ता व पेण्ट चोरी कर ले गये।
थाना क्षेत्र के ग्राम मोढी निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दिलीप सिंह चौधरी उर्फ मोना बाबा पुत्र नबाब सिंह ने बताया कि उनका आवास मय दुकान ईंट भट्टा के सामने स्थित है। बीती रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मकान में पडा ताला तोडकर कमरे में रखे बक्से से 11 हजार रूपये की नगदी, 40 पेण्ट, 40 कुर्ता सहित 11 सदरी, शादी वाली तीन पैनड्राइव चोरी कर ले गये। जब सुबह वह घर पर आये, तो घटना की जानकारी हुई। पीडित ने बताया कि परिवार में गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था। जहाँ वह गये थे। पीडित की तहरीर पर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जाँच पडताल शुरू कर दी है।