जसवंतनगर- पुलिस ने 4 भारतीयों को वारंटी ओं को को गिरफ्तार करके संबंधित न्यायालयों को भेजा है।
थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए वारंटीओं में अनीश कुमार पुत्र शमसुद्दीन निवासी खेड़ा बुजुर्ग, शैलेंद्र उर्फ पप्पू हलवाई निवासी मोहल्ला लुदपुरा, जसवंतनगर ,जीतेश उर्फ जीतू निवासी नगला अनिया तथा अमित पुत्र मेवाराम निवासीकोरिया गंज अकबराबाद जनपद अलीगढ़ शामिल है। यह गिरफ्तारियां क्रमशः उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेमंत सोलंकी ,कपिल चौधरी, करणवीर सिंह आदि द्वारा की गईं हैं।