जसवन्तनगर- बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा होते होते टला ,जब एक कंटेनर ट्रक आगे चल रहे एक टेंपो को को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बताते हैं कि साये 4 बजे हैदराबाद से फारुखनगर हरियाणा जा रहा एक कंटेनर ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 1885, जिसमें खिलौने लदे हुए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसवंत नगर पुल के समीप आगे चल रहे टेंपो को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक हेमंत सोलंकी तथा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार निवासी कुरसेना को इलाज के लिए भेजा। इस घटना में मालिक विनोद कुमार ने बताया कि उनके खिलौने टूट गए है तथा ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उनका नुकसान हुआ है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।