Wednesday, December 4, 2024

भूमि पूजन के साथ प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां शुरू

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने वाले प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू हो गई।

श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के तत्वाधान् में कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित भैरूमल मिल (एस0ए0वी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड के सामने) में आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने वाले प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तैयारियांें की शुरूआत हो गई। जिसका शुभारम्भ सोमवार की सांय हारे के सहारे बाबा श्री खाटू श्याम के चित्र पर तिलक वन्दन, दीप प्रज्जवलन उपरान्त पं0 संजय मिश्रा द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कराया गया। उक्त संकीर्तन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज जनार्दन सिंह शिरकत करके सांय 6 बजे बाबा के भव्य दरबार में पूजन अर्चन करेगें। साथ ही आगामी 23 मार्च को नगर भ्रमण हेतु निशान बाइक यात्रा निकाली जायेगी। जो पागल बाबा मन्दिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए छोला मन्दिर पहुंचेगी, तदुपरान्त कार्यक्रम स्थल पर उक्त निशान यात्रा का समापन होगा। भूमि पूजन के दौरान अतुल पोरवाल, मंगल सिंह भदौरिया, अनूप जाटव, राजेश चौहान, अन्नू दीक्षित, नीरज यादव, राहुल यादव, राजू माहेश्वरी, विनोद यादव, राजीव पोरवाल, अंशू वर्मा, अनुराग पोरवाल, प्रेम वर्मा, तरूण तिवारी, बण्टू गौर, छोटू दुबे, रवि वर्मा, रोहित भंसाली, रवि सिद्धार्थ सहित कई श्यामप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स