जसवन्तनगर (इटावा)- क्षेत्र के रायनगर और अंडावली गांवों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेलाओं का आयोजन किया गया। पशु पालकों को पशुओं की देखभाल और उनसे संबंधित बीमारियों की जानकारियां, बचाव तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इन पशु मेलों में रायनगर में 35 तथा अंडावली में 22 छोटे तथा बड़े पशु पंजीकृत किये गए।
पशु चिकित्सा अधिकारी दिलीप यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुये पशु पालकों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। थानेला रोग, पेट के कीड़ों के लिए मिनरल मिक्चर, हीट पर लाने की दवाइयां बतायी । बांझपन बाले पशुओं का उपचार किया गया।
इस मेलों/शिविरों में एक सैकडा से ज्यादा पशुपालकों ने भाग लिया।
इस दौरान डॉ जितेंद्र, डॉ चंदशेखर, डॉ सत्यवीर, तथा पशुधन प्रसार अधिकारी विमल कुमार, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, आदि के मौजूद रहे।