भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- ज्ञान स्थली एकेडमी में वार्षिक खेलकूद, योगा, संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने परेड में मार्च पास्ट, डंबल, पीटी योगा, नृत्य, संगीत, नाटकों आदि की मनमोहक प्रस्तुती की।
कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्था के चैयरमैन/पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव ने प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। तदुपरान्त छात्र-छात्राओं ने 50 मी0, 100 मी0 जलेबी रेस, सेक रेस, बैलून रेस, रस्सी खींचना आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपने-अपने कलाकौशल से परिचित करवाया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रशस्त्रि पत्र व मैडल देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।