इटावा सपा जिला अधक्ष गोपाल यादव ने सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सांसद के बोले गए बयान पर समाजवादी जिलाध्यक्ष का पलटवार सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सांसद पर निशाना साधा बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के बयान पर दिया जवाब।भाजपा सांसद ने कल बोला था समाजवादी पार्टी जनपद इटावा में किया ही क्या है।1989 नेता जी जब सरकार ने आए तब विकास इटावा का होना शुरू हुआ।इटावा मुख्यालय पर जिला अस्पताल, इंजीनियर कॉलेज, नेता जी बनवाया।पूरे जनपद की सारी सड़कें चाहे मुख्य सड़के हो लिंक रोड हो चाहे ग्रामीण को जोड़ने वाली हो गांवों के अंदर की सड़के हो चाहे वह जनेश्वर मिश्र योजना के तहत बनी हो समाजवादी पार्टी ने बनवाई।
पूरे जनपद में नदियों पर जो भी पुल है वह समाजवादी पार्टी ने बनवाये।
लॉयन सफारी, सुमेर सिंह गेस्ट, नेता जी की सरकार में बना। चाहे वो दर्जनों बिजलीघर हो यह सारे समाजवादी पार्टी ने बनवाए।
इटावा का लायन सफारी पूरे भारत का एकलौता लायन सफारी है यहां आप शेरों को घूमते देखेंगे। और कोई सफारी में कोई गारंटी नहीं है कि शेरों को घूमते देख पाएंगे। ऐसा लॉयन सफारी वाला सेंटर समाजवादी पार्टी ने बनवाया। सैफई पीजीआई जैसा संस्थान समाजवादी पार्टी ने दिया हालांकि उसका भी बजट काट दिया इस सरकार में।मॉडल जेल महोबा जेल क्यों नही शुरू करवा रही है सरकार।इटावा जनपद की पहचान नेता जी की वजह से है।गोपाल यादव ने कहा भाजपा सांसद और सदर विधायक पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।गोपाल यादव ने दी इटावा के एमपी और एमएलए को चुनौती देकर बोले पिछले 6 साल एक भी शिलान्यास आप ने किया हो तो बताए।
इटावा में भाजपा और समाजवादी पार्टी की जुबानी जंग छिड़ चुकी है बीते मंगलवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के टावर के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी ने इटावा का विकास किया ही कब था वह कोई भी अपना एक विकास कार्य बता दें वहीं अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने इटावा जनपद में समाजवादी पार्टी को घेरने का प्रयास किया था।
रामशंकर कठेरिया के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के डाबा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के डाबा के सांसद रामशंकर कठेरिया को यह बताने का प्रयास किया कि इटावा में जितना भी विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी के द्वारा ही किया गया है फिर चाहे वह एक्सप्रेसवे हो या फिर इटावा सफारी यहां तक की सैफई में जो पीजीआई बना हुआ है वह भी समाजवादी की ही देन है इंजीनियरिंग कॉलेज और अनगिनत ऐसे कार्य जिसके बारे में समाजवादी पार्टी के अलावा किसी ने सोचा भी नहीं आज हर गांव तक पहुंचने के लिए सड़के बनी हुई है समाजवादी पार्टी की देन है जिसके गड्ढे में बीजेपी सरकार भर नहीं पा रही है बात करती है कि समाजवादी पार्टी ने इटावा के लिए किया ही क्या है। आज इटावा जनपद में जहां आने वाले बड़े-बड़े वीआईपी और भाजपा के ही बड़े से बड़े नेता समीर सिंह के किले पर जाकर रुकते हैं इटावा की शाम सुमेर सिंह किला को नया जीवन दान देने का काम भी समाजवादी पार्टी नहीं किया था जहां आज बीजेपी के लोग और नेता बड़े शान से बैठते हैं