भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के तत्वाधान में बुधवार को सेठ रतन दास सिंधी की स्मृति में निशुल्क नेत्र,दंत,मधुमेह,स्त्री रोग एवं रक्तचाप आदि का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भरथना कस्बा के जवाहर रोड़ स्थित जामा मस्जिद के बराबर में संचालित परगणित विद्यालय में लगाया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 160 मरीजो ने अपना रजिस्टेशन कराकर विभिन्न रोगों से संबन्धित अपने स्वास्थ्य निशुल्क निशुल्क जांच कराई।
चिकित्सकों द्वारा करीब 160 मरीजों की विभिन्न जांचें कर उन्हें उचित सलाह देते हुए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं।
शिविर में उपस्थित नेत्र परीक्षक डॉक्टर के.सी.अग्निहोत्री कानपुर, फिजीशियन डा.सुजाता यादव भरथना,दंत परीक्षक डॉ.मंजरी गुप्ता भरथना आदि चिकित्सकों ने मरीजों के नेत्र,दंत,मधुमेह,स्त्री रोग एवं रक्तचाप आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक को दो मरीज मोतियाबिंद रोग से ग्रसित मिलें, जिन्हें उचित सलाह व दवाइयां देकर मोतियाबिंद आपरेशन कराने की भी सलाह दी गई है।
शिविर में प्रमुख रूप से लॉयन सदस्यो में संयोजक गोरल दास नंदवानी,लॉयन राम मनोहर पोरवाल,लॉयन अखिलेश पोरवाल,लॉयन सुनील पोरवाल,
लॉयन अनुराग पोरवाल,लॉयन देवेंद्र सिंह चौहान आदि लॉयन सदस्यों की उपस्थित उल्लेखनीय रही।