भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अड्डा तालपार ककराई में बीती देर शाम करीब सात बजे एक घर धू-धूकर जल गया। अग्नि काण्ड घटना के अज्ञात रंजिश का मामला बताया जा रहा है। पीड़ित गृहस्वामी महिला पिंकी पत्नी रामवीर ने कोतवाली में नामजदों के विरुद्ध प्रार्थना सौंप कर समय रहते न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली में सौंपे गए प्रार्थना पत्र में ग्राम अड्डा तालपार ककरई निवासनी पिंकी पत्नी रामवीर ने बताया की वह विगत माह 7 फरवरी से अपने पति व दोनो बेटों के साथ गैर जनपद में रह रही है उसका पति बाहर रहकर मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण कर रहा है। जबकि गांव में उसका घर व गृहस्थी का सारा सामान भरा पड़ा था।
पीड़ित महिला पिंकी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उसे गांव से सूचना मिली की बीती रात्रि उसका घर धू-धूकर जल गया है जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान भी जल कर राख हो गया है। घटना की सूचना पर जब वह अपने गांव पहुंच रही थी इसी बीच गांव निवासी मानपाल सिंह व अनंत राम सिंह ने उन्हें सूचित किया की बीती रात्रि पड़ोसी ग्राम नगला नथा निवासी चार नामजदों व गांव निवासी एक नामजद सहित पांच नामजदों ने उसके घर को आग लगा कर राख के ढेर में तब्दील कर दिया है। महिला के अनुसार अग्निकांड में घर में रखा 4 कुंतल गेंहू, 3 कट्टा लाह सरसों,विस्तर,कपड़े,बर्तन,चारपाई आदि गृहस्थी का सामान चल कर राख हो गया है।
पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल 112 नम्बर पर सूचना दर्ज कराकर भयभीत होकर कोतवाली पहुंची जहां पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर अग्नि काण्ड की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर घटना की जॉच पड़ताल शुरू करदी है।