जसवंतनगर(इटावा)- अहंकार मे डूबी सूबे की भाजपा सरकार असभ्य तथा अमर्यादित भाषा का का प्रयोग कर प्रदेश के लोगों का जनसमस्याओ से ध्यान बता रही है और विपक्ष का सामना करने से डर रही है।
समाजवादियो को नेता जी मुलायम सिंह यादव ने ने अच्छे संस्कार दिये थे और हम प्रदेश में तरक्की देखना चाहते हैं।
रविवार को यह बात यहां एक एकेडमी के बार्षिकोत्सव समारोह को संम्बोधित करते हुये पीसीएफ के पूूर्व चेयरमेन आदित्य यादव अंकुर ने कही है।
श्री यादव ने कहा कि शनिवार को जिस तरह से विधानसभा सदन मे सूूबे के मुख्यमंत्री ने नेता जी को लेकर जो शब्द कहे वह निदंनीय है। समाजवादी पार्टी प्रदेश मे बढ रही वेरोजगारी ,महंगाई ,अराजकता आदि के विरोध मे सरकार ने डटकर मुकाबला कर रही है।इसी वजह।से भाजपा सरकार अपना संयम खो रही है
उन्हाने कहा कि आज प्रदेश के नौजवान ,किसान ,व्यापारी आदि सभी वर्ग परेशान है ,लेकिन सरकार अहंकार मे डूबी हुई है। भाजपा ने जो वादे चुनाव से पूर्व किये थे ,उनको पूरा नही कर रही है।
जब समाजवादी पार्टी आम जनो की बात सदन आदि के माध्यम से उठाती है, तो अभद्र अशोभनीय भाषा या फिर फर्जी मामले दर्ज कर सरकार दबाना चाहती है।
।।समारोह के विशिष्ट अथिति पूर्व ब्लाक अनुज यादव मांेटी ने समारोह के संम्बोधित करते हुये कहा कि आधुनिक भारत मे शिक्षा का अहम रोल है ,इसलिये वेहतर शिक्षा पाकर विद्यार्थी क्षेत्र का नाम रोशन करे। उन्होंने एकेडमी के छात्र छात्राओ की प्रस्तुतियों को वह काविले तारीफ बताया। वार्षिकोत्सव समारोह मे छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मेधावी छात्र छात्राओ को संम्मानित किया गया। प्रबंन्धक शशिवेन्द्र यादव प्रधानाचार्य ज्योति यादव तथा समस्त शिक्षको के द्वारा अथितियो का जोशीला स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, कर्मराज सिंह यादव ,प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू ,पान सिंह पाल पूूर्व प्रधान ,सत्यप्रकाश यादव पूर्व प्रधान ,रिपुदमन सिंह यादव ,राजपाल यादव ,पिंकी यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।संचालन रामवीर सिंह यादव पत्रकार ने किया।