जसवंतनगर (इटावा) पाठक पुरा गांव की खूनी डकैती को खोलने के लिए जसवंत नगर के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को ब्राह्मण स्वाभिमान समिति ने सम्मान किया है। हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तारी को सराहनीय कार्य माना है। बताते चलें कि शुक्रवार रात पाठकपुरा में लूट में 47 वर्षीया प्रेमकली पत्नी इंदल सिंह की हत्या कर दी गई थी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना का मुआयना करते बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय वर्मा ने जल्द खुलासे का आश्वासन देकर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान व थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी को शीघ्र हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके तीसरे दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस सरानीय कार्य से प्रसन्न ब्राह्मण स्वाभिमान समिति ने दोनों अधिकारियों को बुधवार को फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकान्त चतुर्वेदी, अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत चतुर्वेदी , उपाध्याय, ब्यास चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।