इटावा। दस्तक अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देशय से नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के डीसी हिमांशू कुमार व डीपीएम सुनील कुमार की देखरेख में नगर पालिका परिषद इटावा व आम नागरिकों के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन इन्जीनियरिंग कालेज के पास बने क्रीडा स्थल पर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ब्रांड एंबेसडर हरिशंकर पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल कूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कूड़ा प्रथक्करण के बारे में भी जानकारी दी।
नगर पालिका परिषद इटावा के मुख्य सफाई निरीक्षक नथ्थी लाल कुशवाह द्वारा डस्टबिन का वितरण कर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया।
नगर पालिका परिषद इटावा क्रिकेट टीम के कप्तान नथ्थी लाल कुशवाह (एसएफआई),
उपकप्तान बृजेन्द्र सिंह,पवन नेगी,गोपाल,वसीम,विवेक शिवम,अनुराग,अन्नू ,अमन व शिवपाल तथा दूसरी टीम के कप्तान अयाज,जीशान,अमीर रजा,अरविन्द माथुर,इमरान खान,इशरा तुल्लाह,सलमान मंसूरी,अमरान खान,माहिर खान, मोहिसिन अन्सारी आदि मौजूद रहे।