इटावा। मंगलवार को परिषद परीक्षा -2023 की परीक्षा को शुचिता पवित्रता एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर के द्वारा जनपद के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल कानपुर मनोज कुमार द्विवेदी के द्वारा जनपद के लोकमान्य रूरल इ0का0 महेवा, जनता विद्यालय इ0का0 बकेवर, ज्ञानचन्द्र जैन वैद्य इ0का0 इकदिल, राजकीय बालिका इ0का0 इटावा एवं राजकीय इ0का0 इटावा का औचक निरीक्षण किया। उसके उपरांत जेडी के द्वारा राजकीय इ0का0 इटावा के संकलन केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।
उक्त के उपरांत संयुक्त शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा अपने समक्ष जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम को भी देखा गया।