इटावा। जनपद के जिलाधिकारी क्रिकेट मैच में डीएम 11 के कप्तान अवनीश राय और नुमाइश कमेटी के कप्तान गौरव पाठक के बीच हुए रोमांचक मुक़ाबले में डीएम 11 कप्तान द्वारा अंतिम बॉल पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए मैच में नुमाइश कमेटी द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाये। डीएम 11 के कप्तान अवनीश राय द्वारा अच्छी बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 29 रन एवं उनके द्वारा बैटिंग करते हुए मात्र 17 बॉल में 37 रन की धुआंधार पारी खेली,जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
डीएम 11 के एसडीएम सदर विक्रम राघव द्वारा अच्छी बॉलिंग करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देते हुए एक विकेट भी लिया।डीएम 11 की ओर से बैटिंग में कृष्णा द्वारा बेहतरीन पारी खेलते हुए मात्र 37 बॉल में 59 रन बनाये और एसडीएम भर्थना सत्यमजीत ने 21 बॉल में 27 रन बनाये,दोनों के मध्य 84 रनों की पार्टनरशिप हुई।मैच की आख़िरी बॉल पर डीएम 11 टीम को 4 रनों की जरूरत थी।अनुराग राय द्वारा आखिरी बॉल पर चौका मारकर डीएम 11 को मैच जिताया।