इटावा। जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के चलते बदमाश गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत माह
दिनांक 26 जनवरी को अजित प्रताप सिंह पुत्र जिलेदार शाक्य निवासी विजय नगर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा जो कि पंजाब नेशनल बैंक शिकोहाबाद में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ने बताया कि विगत दिनांक 23-24 जनवरी की रात्रि को शिकोहाबाद से वापस आकर डीएम चौराहा से अपने घर की ओर जा रहे थे,इसी बीच एक सेन्ट्रो कार सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण का प्रयास करने का प्रयास किया,बल्कि मोबाइल फोन को छीन ले गये। जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गयी थी। पीड़ित की तहरीरी सूचना के आधार पर मु०अ०स० 24/2023 पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं घटना के त्वरित अनावरण हेतु एसओजी,सर्विलांस टीम व थाना सिविल लाइन से पुलिस टीम का गठन किया गया,पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी । इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए शनिवार दिनांक 11 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तों सनी 20 हजार रुपये के इनामी गैगस्टर बॉबी व गैगस्टर एक्ट में वाछिंत उनके 1 अन्य साथी रिन्कू उर्फ पंकज को 1 सेन्ट्रों कार व 1 मोबाइल फोन वीवो कम्पनी सहित थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत रेलवे मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्बारा बरामद सेन्ट्रों कार व मोबाइल फोन के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी व सनी द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर दिनांक 23-24 जनवरी की रात्रि को इसी सेन्ट्रो कार से डीएम चौराहा से अम्बेडकर चौराहा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति को रोक कर अपहरण करने का प्रयास किया गया था जिसमें असफल होने पर मोबाइल फोन को लेकर भाग गये थे।
उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों व बरामदगी आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,365,511 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिफ्तार अभियुक्त में
बॉबी उर्फ शिवमंगल पुत्र सुदामालाल निवासी भैंसरई थाना वैदपुरा इटावा व रिंकू उर्फ पंकज पुत्र राजाराम निवासी ग्राम झिगरुआ थाना वैदपुरा, इटावा के अलावा सनी पुत्र वीरेन्द्र कश्यप निवासी भैसरई थाना वैदपुरा इटावा को जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी उर्फ शिवमंगल व रिन्कू उर्फ पकज थाना वैदपुरा से मु०अ०स० 5/23 धारा 2/3 गैगस्टर अधि०में वाछिंत एवं 20-20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टींम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।