इटावा:- सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दिव्यांगों को बांटी बैटरी चलित ट्राई साइकिल ।उत्तर प्रदेश सरकार की दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के तहत बांटी गई 40 ई ट्राई साइकिल।दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत जनपद को 60 बैटरी चलित साइकिल मिली है जिसमे से 40 साइकिल वितरित की गई है बाकी की 20 साइकिल जल्द ही वितरित कर दी जाएंगी।सदर विधायक ने कहा कि ट्राई साइकिल से दिव्यांगों को अपने दैनिक कार्यो को करने, आवागमन करने, रोजगार करने में आसानी होगी।
जिन लाभार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया जो पात्र श्रेणी में थे उनको इस योजना के लाभ दिया गया है आगे भी कोई लाभार्थी नियमानुसार इस योजना का लाभ ले सकता है । इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार, भाजपा नेता रामशरण गुप्ता, सर्वेश चौहान, श्याम चौधरी समेत कई नेता और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।