Thursday, July 3, 2025

अनार पेटियों से भरी पिकअप लूट में शामिल लुटेरा गिरफ्तार

Share This

इटावा। अनार की पेटियों से भरी एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी लूटने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के मार्गदर्शन एवं इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में पिकअप गाड़ी लूटने वाले अपराधी से मोबाइल, नगदी और अनार की पेटियां बरामद की गई हैं। घटना के अनुसार लीलाधर पुत्र हेमाराम निवासी रायधना थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर,राजस्थान द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी पर अपने साथ ऑटो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 1 फरवरी की रात को इटावा ओवर ब्रिज के पास अनार की पेटियों से भरी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को लूट ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी। वादी की तहरीर पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी व एसओजी टीम ने गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर दतावली नहर पुल के पास गाड़ी को माल सहित बरामद कर लिया गया। लूटने वाला अभियुक्त अक्षय पुत्र कन्हैया लाल निवासी भूटा रमपुरा कर्री पुलिया थाना चौबिया इटावा का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक समित चौधरी,उप निरीक्षक मंसूर अहमद मय टीम सहित विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी,उपनिरीक्षक संजय सिंह,उपनिरीक्षक राजेश कुमार,उपनिरीक्षक दयानन्द पटेल,हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सौरभ कुमार, हितेश व गोपाल पाठक प्रमुख रहे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स