भरथना,इटावा। मिट्टी भराई के दौरान डम्फर व जेसीबी मशीन के आवागमन के चलते आवास के बाहर बनी बाउण्ड्रीबाल व सीवर टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है। पीडित ने पुलिस कण्ट्रोल रूम 112 को सूचना देकर मौका मुआयना कराते हुए भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कराये जाने की माँग की है।
भरथना कोतवाली पुलिस को सौंपे गये प्रार्थना पत्र के अनुसार पीडित प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उनके सिन्धी कालोनी स्थित पंचवटी आवास के पीछे मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। जिसके चलते बीती रात्रि डम्फरों व जेसीबी मशीन के आवागमन के चलते उनके आवास के बाहर बनी बाउण्ड्रीबाल व सीवर टैंक क्षतिग्रस्त हो गया। प्रातः क्षतिग्रस्त दीवार आदि देखने पर पीडित ने 112 नम्बर पुलिस को अवगत कराया तथा पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। सूचना पर पहुँची 112 नम्बर पुलिस ने मौका मुआयना किया गया है।