महेवा,इटावा। जनपद के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मडोली में लखना तिराहे से ग्राम नगला खजुरी तक निर्माणाधीन सीमेंटेड सीसी सड़क निर्माण से पूर्व ही चटक गई। जिसे देख राहगीरों के मुँह से कयास ही निकल पड़ता है कि हाय दय्या निर्माण में मिलावट खोरी की खुल गई पोल।
भाजपा मंडल लखना मंत्री एवं सोशल मीडिया संयोजक ब्रजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा आम जन मानस के हितार्थ लखना तिराहे से ग्राम नगला खजुरी तक 750 मीटर लम्बी सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है,इस सड़क का अभी करीब 500 मीटर का निर्माण हो चुका है किन्तु मानक विहीन निर्माण कार्य के चलते सड़क बनने से पहले ही जगह-जगह चटक गई है,सीसी सड़क में दरारें पड़ गई।
भाजपा नेता ने स्प्ष्ट किया हवा की सीसी सड़क निर्माणाधीन कम्पनी और ठेकेदार की मिली भगत से मानक विहीन सामिग्री का उपयोग कर सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है इसका जीता जागता प्रमाण है सड़क में पड़ी दरारें और घटिया मैटीरियल खुद सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब निर्माण के समय ही सड़क में चटकन आ गई और जब इस सड़क पर वाहनों का आवागमन होगा उस समय स्थिति क्या होगी।
उक्त सड़क के घटिया निर्माण पर सवालिया निशान लगाते हुए ब्रजेन्द्र सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कार्यदायी संस्था को आदेशित कर सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्यवाही करें,ताकि जनता को सरकार की मंशा के अनुसार लाभ मिल सके।