भरथना,इटावा। अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक संघर्ष समिति इटावा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने जनपद के समस्त अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों से कहा है कि विगत दिवस 28 जनवरी को सरकार द्वारा प्रदेश के सभी समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक आदेश भेजकर सभी जनपदों से अनुदेशक पर्यवेक्षक वर्ष 2005 में समायोजन शिक्षा मित्र एफ सी की संख्या मांगी गई थी,कारण है कि सरकार दो नई रिट याचिका के माध्यम से डबल बेंच में अपील दायर कर रही हैं जबकि सरकारी वकील ने सोच लिया था कि सरकार सभी अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का समायोजन कर दिया है और 10 से 15 प्रतिशत शेष बचें होंगे लेकिन जब प्रदेश के शेष बचे सभी अनुदेशक पर्यवेक्षक की लिस्ट पहुंची तब पता चला कि अभी लगभग 15 प्रतिशत अनुदेशकों का ही समायोजन शिक्षा मित्र में किया गया है।
जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने बताया की सरकार के वकील का यह मिशन फेल हो गया इस लिस्ट से हम लोगों को एक और कामयाबी हासिल हुई है,उन्होंने कहा है कि समायोजन होने से अभी भी शेष बचे अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक परेशान न हों संगठन ने हर लड़ाई जीती है।
और अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक पर्यवेक्षक संघर्ष समिति हर संघर्ष के लिए तैयार है। नए आदेश के तहत अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक की मुख्यालय से मांगी गई नई सूची के बाद
समायोजन से बंचित अनुदेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसको लेकर क्षेत्र के दर्जनों अनुदेशकों ने हर्ष व्यक्त किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव,रामशिला यादव,विजेन्द्र तिमोरी, सुषमा यादव,ब्रह्मानंद पोरवाल,उदयवीर सिंह, प्रमोद यादव,गोरा देवी आदि अनुदेशक सामिल हैं।