इटावा। इटावा पुलिस विभाग में सेवा देकर अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए 4 उपनिरीक्षकों एवं 1 लीडिंग फायरमैन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद द्वारा स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंटकर भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई सहायता होने पर निसंकोच संपर्क करने के लिए आश्वस्त किया गया।
मगंलवार को आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक बाबूराम, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रामकिंकर सिंह व लीडिंग फायरमैन राकेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई।