Wednesday, December 4, 2024

रोजगार सेवक पर लगा मजदूरी हड़पने का आरोप ग्रामीणों  ने मजदूरी ना मिलने पर किया प्रदर्शन

Share

रोजगार सेवक पर लगा मजदूरी हड़पने का आरोप ग्रामीणों  ने मजदूरी ना मिलने पर किया प्रदर्शन

ताखा इटावा: मंगलवार को इटावा जनपद की तहसील ताखा के संतोषपुर गांव में ग्राम सेवक के खिलाफ ग्रामीणों का आरोप है कि, ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा में काम तो करवाता है लेकिन पैसे हड़प जाता है। जिसको को लेकर ग्रामीणों ने रोजगार सेवक को हटाने की मांग की । ताखा तहसील के गांव संतोषपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा उनकी मजदूरी का पैसा नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मनरेगा में काम करने पर मजदूरी का पैसे न मिलने पर भड़के । ग्रामीणों ने ग्राम सेवक पर मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को पैसे न देने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक वह अपने परिवार के लोगों के खाते में पैसे डलवा लेता है। ग्रामीणों द्वारा पैसा कम मिलने और न मिलने की बात कहने पर रोजगार सेवक भोजराज ग्रामीणों से कहता है कि कहीं भी शिकायत करो मेरा कुछ नहीं होगा मैं सब अधिकारियों को पैसे देता हूं। और इतना ही नहीं खोज ग्रामीणों ने बताया रोजगार सेवक भोजराज औने पौने दाम मजदूरों को देता है। ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामसेवक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बताया कि ग्राम सेवक द्वारा हमारी मजदूरी नहीं दी गई ,जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार समाधान दिवस में की जा चुकी है और कहीं कहीं तो हमारी शिकायतो पर ब्लाक अधिकारी और बाबू हमें ही डांट कर भगा देते हैं , लेकिन हमारी न तो हमारी कोई सुनवाई होती है और ही कोई अधिकारी हमसे संपर्क करता है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, ग्राम सेवक ने मनरेगा में काम कराया था, लेकिन मनरेगा काम के पैसे नहीं मिले। उन्हें काफी दिन से परेशान किया जा रहा है, जिसकी वजह से उनका पैसा नहीं मिला है। जिसने काम 20 दिन किया है उसे 2 दिन का पेमेंट मिला है, किसी ने 40 दिन
काम किया है तो उसका 5 दिन का पेमेंट मिला है। और किसी किसी खाते में तो कोई पैसा नहीं आया । इसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्से में आए सारे ग्रामीण इकट्ठा हुए और उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक के खिलाफ ताखा ब्लाक में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में सुधीर कुमार, प्रेमनारायण, राजेश, रजनी, ममता देवी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स