नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वारंटी/वांछित /हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया विशेष अभियान
इटावा– नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार ने चार्ज लेते ही दिखाए सख्त तेवर ।एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जाने लगा है।
जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर अपने-अपने थानाक्षेत्र के वारंटी/वांछित/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गुंडा व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जब्ती करण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।इस जानकारी के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ऐसे अपराधियों के घर तथा प्रतिष्ठानों पर दबिश दे रही है ।जिसको लेकर अब अपराधियों में दहशत का माहौल है।