जसवंतनगर/इटावा। नगर में बसंत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। खटखटा बाबा की कुटिया में शुरू हो रही शिव महापुराण कथा के लिए नगर भर में कलश यात्रा निकाली गई।
यह कलश यात्रा नगर के मुख्य बाजार, छोटा चौराहा, केला गमा देवी, कटरा बिल्लोचयान होकर बिलैया मठ पहुंची थी। वहां से फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता, बड़ा चौराहा, नगरपालिका होते हुए आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। कलश यात्रा की अगुवाई बाबा मोहन गिरि महाराज कर रहे थे। कथावाचक आचार्य भी रथ पर सवार थे। बैंड बाजों की मधुर ध्वनि गूंज रही थीं। भारी तादाद में महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल रहीं।
Share