जसवंतनगर/इटावा। सराय भूपत स्टेशन के नजदीक राधाकृष्ण एवं शिव मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज कराया गया।
आराजी सराय भूपत प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश यादव ने बताया कि राधा कृष्ण एवं शिव जी के मंदिर पर 7 साल पहले कहा था कि अगर प्रधान बनते हैं तो हर वर्ष खिचड़ी भोज करवाएंगे। इसीलिए प्रतिवर्ष खिचड़ी भोज करवाते हैं जिसमे बड़चड़कर क्षेत्रीय जनता हिस्सा लेती है। मौके पर मौजूद रमेश यादव प्रतिनिधि सराय भूपत प्रधान ने अपने हाथो से खिचड़ी बांटकर शुभारंभ किया। खिचड़ी भोज सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
इस दौरान प्रधान बीना यादव, सत्यवीर यादव प्रधान, नरेंद्र यादव प्रधान नगला जुला, अज्जू यादव, मुख्तियार सिंह , प्रभु दयाल, उदयवीर सिंह, सनोज बाथम, राजेश, दिनेश बाथम, सुधीर यादव, कुलदीप कुमार, संजीव यादव बाबा, मुलायम सिंह बाथम, दिनेश बाथम, राजू बाथम सूरजपाल एवं युवा नेता सौरभ यादव मौके पर मौजूद रहे।