इटावा। इटावा के नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को सलामी ग्रहण कर इटावा का पदभार ग्रहण कर लिया है।
जिसके उपरान्त आईपीएस नवागंतुक इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इससे पूर्व नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के इटावा आगमन पर समस्त पुलिस अधिकारियों ने सुमेर सिंह किला स्थित विशिष्ट अतिथि ग्रह पर पुष्प भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इसके उपरांत एसएसपी द्वारा सलामी ग्रहण की गई। जिसके बाद आयोजित पुलिस बैठक में
नवागंतुक आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक संजय कुमार ने सभी अधिकारियों को जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के कड़े निर्देश दिए हैं।