डीएम ने किया जनपद की गौशालाओ का आकस्मिक निरीक्षण
इटावा– जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय द्वारा जनपद में बनी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने जसवंतनगर छेत्र राम सुंदर व राय नगर में बनी गौशाला का निरीक्षण किया।इस दौरान
गोशाला की और व्यवस्था बेहतर को लेकर उन्हेंने दिशा निर्देश दिए।गौ आश्रय में संरक्षित गोवंश के संबंध में जानकारी करते हुए भूसा,पीने का पानी गोवंश को सर्दी से बचाव एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये,कहा कि गायों के खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाय।तो वही दोनों ही गौशालाओं की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ज्योतिषना बंधु,तहसीलदार प्रभात राय,खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा,सीएचसी अधीक्षक सुशील कुमार,एडीओ पंचायत बाबू सिंह सीडीपीओ उत्तम कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।