इटावा। इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में आग लगते ही कुछ ही समय में अग्निश्मन विभाग और कंपनी की मेंटीनेंस टीम, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच गईं। यह नजारा शुक्रवार को हैवरा कॉलेज के पीछे हुई मॉकड्रिल में देखने को मिला।
हैवरा के चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज के पीछे खाली पड़े मैदान में शुक्रवार को डीएम अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह के साथ मॉकड्रिल की गई। इसमें इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में आग लगने की सूचना मेंटीनेंस टीम, अग्निश्मन विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। कुछ ही समय में सभी विभागों की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। प्रशासन और पुलिस टीम के साथ अग्निमश्मन की टीम ने कंपनी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बेसुध लोगों को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं मैदान में लगी सूखी लकड़ी की आग पर भी कुछ ही मिनटों में अग्निश्मन विभाग की टीम ने काबू पा लिया। मेंटीनेंस टीम ने आग पर काबू पाया। डीएम अवनीश राय ने बताया जनपद में कई स्थानों से ऑयल की लाइनें निकली हुई हैं, जो जमीन के नीचे हैं। दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। इस डर को खत्म करने और विभागों की तैयारी परखने के उद्देश्य से ही मॉकड्रिल कराई गई है। जिस तरह आज टीमों ने सक्रियता दिखाई है। उम्मीद है कि घटना होने पर उससे भी ज्यादा टीमें सतर्कत बरतेंगी।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया ऐसे हादसों से निपटने के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर तैयार है और ऐसे कई मामले फायर ब्रिगेड की टीम देखे हैं और आगे भी ऐसे हादसे होने पर तैयार है उम्मीद करते हैं ऐसी कोई घटना घटित ना हो लेकिन फिर भी हम लोग ऐसे आपातकालीन स्थिति में निबटने के लिए तैयार हैं और किसी को जनानी ना हो उसको भी ध्यान में रखते हैं।