इटावा:- इटावा महोत्सव पंडाल में 31 दिसम्बर से 7 जनवरी तक नुमाइश पंडाल में रहेगी आकर्षक कार्यक्रमो की धूम।
एसडीएम सदर व प्रदर्शनी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव ने बताया कि इटावा महोत्सव के कार्यक्रमों को बेहतर बनाने व लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।
31 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देश के नामचीन काव्य हस्ताक्षर शामिल होंगे। 1 जनवरी को म्यूजिक नाइट कार्यक्रम में कलाकार गोपाल तिवारी की प्रस्तुति होगी। 2 जनवरी को रामलीला का भव्य आयोजन होगा। 3 जनवरी को सूफी एवं कव्वाली नाइट में देश के प्रसिद्ध निजामी बंधु का कार्यक्रम। 4 जनवरी को प्रसिद्ध बाल गायिका मैथिली ठाकुर। 5 जनवरी फोक नाइट में पदम श्री मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम। 6 जनवरी संस्कार भारती का कार्यक्रम। 7 जनवरी अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन मेगानाइट में प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर धमाल मचाएंगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पदम मालिनी अवस्थी 4 जनवरी को और मैथिली ठाकुर 5 जनवरी को आने वाली थी। 6 जनवरी को प्रस्तावित संस्कार भारती का कार्यक्रम पहले 30 दिसम्बर को होना था जो कि अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया।