Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेमानक के अनुरूप नही हो रहा निर्माण 10km मार्ग खुदा होने के...

मानक के अनुरूप नही हो रहा निर्माण 10km मार्ग खुदा होने के कारण आए दिन होती दुर्घटनाएं

इटावा। जनपद के सबसे बड़े और एशिया के प्रथम ब्लॉक कहे जाने वाले महेवा के प्रमुख मार्ग महेवा अछल्दा मार्ग पिछले 6 माह से खुदा पड़ा है। उस मार्ग पर चलने वाले लोगो का ठेकेदार की मनमानी के कारण आवागमन पर भारी संकट आ गया है। दूसरी तरफ बरसात का मौसम होने के कारण मुसीबत और बड़ गई है खुदी पड़ी सड़क बरसात में कीचड़ से लबालब हो गई है। जिससे आवागमन करने वालों को मुश्किल हो गया है इससे यात्री फिसल कर गिरने के बाद दुर्घटना के शिकार हो रहे है। इस सड़क पर चलने में लोगों को डर लगने लगा है।


इस समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने कहा की बन रही सड़क के मानक की जांच और 6 माह में सड़क का न बनना अभी तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं होना यह दर्शाता है। या तो अधिकारी देखकर भी उदासीन बने हुए है। जनमानस परेशान है और दुर्घटना होने पर उसे जान से भी जाना पड़ रहा है। यदि प्रशासन यह चाहता है। कि मानक विहीन बन रहे मार्ग का निर्माण ठेकेदार के अनुरूप चलता रहे।अगर प्रशासन इसकी जांच नहीं करता है तब यह माना जाए फिर अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें