Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेश्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिन, गोवर्धन...

श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिन, गोवर्धन पूजा की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध

श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का पंचम दिन, गोवर्धन पूजा की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुग्ध   इकदिल, इटावा- श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिन श्रीधाम वृन्दावन से पधारे कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ब्रजेंद्र भाई कौशिक जी महाराज ने गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई l कथा सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये l भगवान श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का चरित्र चित्रण करते हुए गिरिराज पूजन का महत्व बताया l गो वर्धन अर्थात गायों का वर्णन यानी गायों की पूजा प्रत्येक भारतीय को करना चाहिए l गौ माता के शरीर में तेंतीस करोड़ देवों का निवास है l एक गौ पूजन अर्थात गौ सेवा से ही तेंतीस कोटि देवताओं का पूजन संभव है l इस अवसर पर परीक्षित ओम प्रकाश दीक्षित व श्रीमती गीता दीक्षित, आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती जी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, शरद शुक्ला, डॉ.सुशील सम्राट, रमाकांत मिश्र, कौशल किशोर तिवारी, जयवीर सिंह भदौरिया आदि बड़ी में भक्त गण उपस्थित थे l

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें