Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेबाल संरक्षण टीम ने दो मासूमों से बाल श्रम करवाते पकड़ा

बाल संरक्षण टीम ने दो मासूमों से बाल श्रम करवाते पकड़ा

ऊसराहार/इटावा। भरतिया कोठी व ऊसराहार कस्बे के बाजार में बाल संरक्षण टीम ने छापेमारी कर बाल श्रम करते हुए दो बच्चों को रेस्क्यू किया। जिनको न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के अनुपालन में गठित हुई टीम के अंतर्गत नायब तहसीलदार ताखा सूरज प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विष्णु कांत तिवारी, केस वर्कर खुशबू शाक्य, उप निरीक्षक मानव तस्कर रोधी इकाई से सुनील कुमार व जयपाल सिंह तथा थाना उसराहार के एसआई जगराम सिंह, ब्रजनंदन व कांस्टेबल दीपचंद, महिला कांस्टेबल प्रीति ने संयुक्त रूप से भरतिया कोठी उसराहार कस्बे के बाजार में निजी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। श्री गुप्ता ने बताया कि एक इस दौरान दो बच्चों को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया है इन बच्चों को किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अनुपालन में बालिका की देखरेख संरक्षण व्यवस्था हेतु न्यायपीठ बाल कल्याण समिति इटावा के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें