Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेनये पुल निर्माण से आवागमन में होगी सुगमता- प्रो0 रामशंकर कठेरिया

नये पुल निर्माण से आवागमन में होगी सुगमता- प्रो0 रामशंकर कठेरिया

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पूर्व केन्द्रीय मंत्री/सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि कन्नौज-इटावा हाईवे के मध्य ग्राम बाहरपुर स्थित खतरनाक मोड़ पर अन्हैया नदी के सकरे व जर्जर पुल के बराबर में एक नए पुल का निर्माण कराया जाएगा। उक्त नवीन पुल के निर्माण से यहाँ ज्यादातर घटित होने वाली दुर्घटनाएं खत्म होगीं और यहाँ का आवागमन सुगम और सरल हो जाएगा।

उन्होंने कहा है कि कन्नौज-इटावा हाईवे निर्माण में उक्त अन्हैया नदी पुल के बराबर में एक नए पुल का 3 करोड़ 14 लाख रूपये की लगायत से निर्माण कराया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। सांसद प्रो० कठेरिया ने बताया कि इस पुल के निर्माण हेतु निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को मात्र 18 माह का समय दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौड, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला की मौजूदगी में जनसुनवाई के तहत मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पूर्व सांसद प्रो0 कठेरिया ने नवीन पुल निर्माण हेतु विधिविधान से हवन पूजन कर भूमि पूजन किया। इस मौके पर इटावा-कन्नौज हाईवे/पुल निर्माण के अधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा, प्रोजेक्ट जरनल मैनेजर संजीब अग्र, प्लांट इंचार्ज अवनीश पांडेय, हरिओम दुबे, अनूप जाटव, कृष्णहरि दुबे छोटू, पंकज दुबे, सुभाष यादव, पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, ओमप्रताप सिंह बण्टू, अंकुर त्रिपाठी, नवनीत गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी, उपनिरीक्षक अरिमर्दन सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण व भाजपा नेतागण मौजूद रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें