Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेटंकी का स्टार्टर खराब, 6 वार्डो में पानी की आपूर्ति ठप

टंकी का स्टार्टर खराब, 6 वार्डो में पानी की आपूर्ति ठप

जसवंतनगर: लुधपुरा व रेलमंडी वार्ड में लगी पानी की टंकी का स्टार्टर खराब होने के कारण करीब छः वार्डो के लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और खराब पड़ा टंकी का स्टार्टर सही कराया गया है। पालिका प्रशासन की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं. पानी नहीं आ रहा इसमें एक सबसे बड़ी वजह यह सामने आई है कि ट्यूबल ऑपरेटर या तो अनभिज्ञ है या फिर बदमाशी करते हैं। इसी के कारण नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा व रेलमंडी में पालिका की ओर से पानी की टंकी स्थापित की गई है। गुरुवार को टंकी का स्टार्टर खराब हो जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। इससे लुधपुरा पूर्वी, लुधपुरा पच्छिमी, नई बस्ती, मोहन की मडैया, रेलमंडी मध्य, रेलमंडी पूर्वी, रेलमंडी पच्छिम, नदी का पुल सहित अन्य स्थानों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस टंकी से सैंकड़ों कनेक्शन जुडे़ हैं। ट्यूबवेल ऑपरेटर इसरार ने बताया कि गुरुवार को स्टार्टर में कमी आ जाने से टंकी से पानी की आपूर्ति ठप हो जाने से दिक्कत हो गई है। पालिका के सम्बंधित लिपिक को सूचित किया गया हैं शुक्रवार शाम तक स्टार्टर की मरम्मत कार्य होने की उम्मीद है। अगर आज सही हो जाता है तो सप्लाई शनिवार सुबह हो सकती है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें