Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेअंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा,योग सप्ताह 15 जून से...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा,योग सप्ताह 15 जून से शुरू होगा

इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा तथा इसकी थीम ‘हर घर-आंगन योग’ है। उन्होंने कहा कि आमजन को योग अपनाने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह 15 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए साफ सफाई, पेयजल, पार्किंग आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप पर व वेबसाइट  www.upayushsociety.com पर अपलोड किया जाएगा।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, एसपी क्राइम, सीओ सिटी, उप जिलाधिकारी सदर ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें