Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेएक मकान में एक साथ निकले सात फ़ीट लम्बे दो घोड़ा पछाड़...

एक मकान में एक साथ निकले सात फ़ीट लम्बे दो घोड़ा पछाड़ सांप,सर्पमित्र ने किया रेसक्यू

इटावा । फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकता कॉलोनी में देर रात्रि एक ही घर में लगभग 7 फ़ीट लम्बे दो घोड़ा पछाड़ सर्प उमेश कुमार के घर में एक किचिन में रखे फ्रिज के नीचे और एक सर्प डबल बैड के किनारे छुपकर बैठ गया था । किचिन में सर्प के दिखाई देने की सूचना मकान मालिक उमेश कुमार व उनके मित्र डॉ अमित गंगवार ने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर दी । सूचना मिलते ही डॉ आशीष मौके पर पहुंचे और 10 मिनट में ही उस सर्प को काबू कर सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया तभी कुछ देर बाद ही एक अन्य घोड़ा पछाड़ सर्प भी बेडरूम के नीचे दिखाई दिया जिसे देखकर उमेश बेहद ही डर गए और वहीं घबराकर जोर से रोने लगे तत्पश्चात उसे भी सुरक्षित पकड़ कर उन्हे व उनके परिवार को भयमुक्त कर दोनो सर्पों को उनके प्राकृतवास में लेजाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के मौके पर डॉ आशीष द्वारा जनमानस को जहरीले सर्प दंश के इलाज के बारे में बताया गया। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुये बताया कि,आपके यहां निकला यह सर्प विषहीन घोड़ा पछाड़ (चूहा साँप) है जिसे जन्तु वैज्ञानिक भाषा मे प्टयास म्यूकोसा कहते है एवं इस विषहीन सर्प से किसी को कोई नुकसान भी नही होता है और विशेष बात यह है कि, यह एक पर्यावरण एवम किसान मित्र सर्प होता है अभी इस समय गर्मी शुरू होते ही ये सभी सर्प हाईबरनेशन के बाद ही एक्टिव हो गए है व जीवित रहने के लिये कोई सुरक्षित जगह तलाश रहे है। फिर भी यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प काट ले तो कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही मरीज को तत्काल ही उचित जगह पर दूर दूर हल्के से दो बन्ध लगाकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाकर कमरा नंबर तीन में एडमिट करायें और एंटीवेनम लगवाएं क्यों कि जहरीले सर्प (कोबरा करैत) के काटने के बाद झाड़ फूंक कराना हमेशा ही जानलेवा साबित होता है। ज्ञात हो कि, जनपद इटावा में डॉ आशीष द्वारा चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान का एक बड़ा असर हो चुका है कि, लोगों ने सर्पों या वन्यजीवो को बिल्कुल मारना ही छोड़ दिया है। और सीधे ही डॉ आशीष को रेस्क्यू की सूचना देने लगे है। विदित हो कि डॉ आशीष जनपद इटावा में डायल 112 पुलिस सेवा व वन विभाग के सहयोग से सर्प रेस्क्यू कर लोगों की और वन्यजीवों की सहायता कर उनकी अमूल्य जान लगातार बचा रहे है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें