Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेगम्भीर रूप से झुलसे किसान की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

गम्भीर रूप से झुलसे किसान की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

भरथना- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला जलाल में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक किसान भीषण आग में उस समय बुरी तरह झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जब गांव के बाहर लगे पड़ोसियों के भूसा भरे दो कूपों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। इस बीच किसान ने कूपों में लगी आग को जैसे ही बुझाने का प्रयास किया, भीषण आग ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें किसान बुरी तरह झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आग में झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हुए किसान को ग्रामीणों ने निजी साधन से इलाज हेतु स्थानीय चिकित्सलय भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने किसान की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। यहां भी चिकित्सकों ने सैंफई के पीजीआई को रिफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया।

घटना के सम्बन्ध में ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर खेतों में भूसा भरे रखे सुनील सिंह व अशोक चौहान पुत्रगण वीरेंद्र सिंह चौहान के दो कूपों में भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने में ग्राम निवासी शिशुपाल सिंह चौहान (50 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह चौहान बुरी तरह झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। भूसा भरे दो कूपों में लगी भीषण आग बुझाने को ग्रामीणों ने फ़ायरबिग्रेट को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया। जिसने आग बुझाकर ग्रामीणों को राहत दिलाई और आग में झुलसे किसान शिशुपाल को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा। जहाँ किसान शिशुपाल की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो अविवाहित पुत्र राहुल 26 वर्ष व राघव 17 वर्ष, एक बेटी सपना 19 वर्ष और पत्नी कमकेश कुमारी सहित परिजनों को रोता-विलखता छोड़ गया है। मृतक अपनी दो बेटियों की शादी कर चुका था।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें