Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेतालाब की भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

तालाब की भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

जसवंतनगर- प्रशासन ने मलाजनी में गांव नगला हरचंन्द में तालाब व चारागाह की भूमि मुक्त कराया।
तालाब की भूमि संख्या 401 पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी इटावा से की गई थी। शिकायत मे गांव की जलभराव की समस्या को प्रमुख रूप था। मामले को संज्ञान में लेते उपजिलाधिकारी कौशल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

एसडीएम ने टीम सहित तहसीलदार अविनाश कुमार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी और फिर उनकी अगुवाई मे टीम तालाब की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराने गांव  पंहुची। तालाब तथा चारागाह भूमि का सीमाकंन और नापजोख करके कब्जा किये लोगो के कब्जे को हटवाया। भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।

     नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जाधारियो को कड़ी चेतावनी भी दी कि यदि इन जमीनो पर अब निगाह भी डाली और फिर से कब्जा  का प्रयास किया, तो कडी कार्यवाही और जेल जाने के लिए तैयार रहें। राजस्व टीम मे  लेखपाल अनूप यादव ,जहीर खान,माजिद हुसैन ,उपनिरीक्षक पुलिस करनवीर सिंह और भारी पुलिसबल शामिल था।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें