Saturday, September 21, 2024
Homeहमारा इटावाकाकोरी कांड में गि‍रफतार हुये ज्योति‍ शंकर दीक्षि‍त और मुकुन्दीलाल

काकोरी कांड में गि‍रफतार हुये ज्योति‍ शंकर दीक्षि‍त और मुकुन्दीलाल

क्रान्‍ि‍तकारि‍यों  ने अपना कार्यक्रम शुरू कर दि‍या और  राजनैति‍क डकैति‍यों  का सि‍लसि‍ला जारी हुआ । 9 अगस्‍त सन्  1925  को काकोरी  कांड के रूप में एक डकैती  हुई,  जि‍समें इटावा  के  ज्‍योति‍शंकर  दीक्षि‍त तथा  औरैया के मुकुन्‍दीलाल गि‍रफ्तार हुये । यह कांड हि‍न्‍दुस्‍तान रि‍पब्‍ि‍लकन नाम की क्रान्‍ि‍तकारी पार्टी  की ओर से  कि‍ये  गये कार्यो में से एक था।

महात्‍मा  गांधी ने देश की आंतरि‍क शक्‍ि‍त को बढ़ने  के लि‍ये  कांग्रेस  के कार्यक्रम  में तीन बातें (1) हि‍न्‍दू मुस्‍ि‍लम एकता (2)अछूतोद्धार ओर (3) चरखे का प्रयोग रखी। इटावा ने भी  इस त्रि‍वि‍ध कार्यक्रम  को अपनाय।

2 फरवरी सन् 1928 को साइमन कमीशन  बम्‍बई  में आया, उसी समय  देश के  राजनैति‍क वातावरण में सरकार के प्रति‍ अपार रोष था। कमीशन  के बहि‍ष्‍कार मे देश जी –जान से जुट गया।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें